Hamirpur (Himachal) News: बजट सत्र में सेवानिवृत संगठनों को मांगें पूरी होने की उम्मीद

विभिन्न संगठन मांगों की पूर्ति के लिए सरकार से कर रहे हैं मांगसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। विधानसभा में चल रहे बजट सत्र से हर वर्ग को उम्मीद है। सीएम सुक्खू सत्र के दौरान बजट भी पेश करेंगे। अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त विभिन्न संगठनों को इस दौरान प्रदेश सरकार से मांगों के पूर्ण होने की उम्मीद है। पटवारी एवं कानूनगो संघ, हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच, हिम-आंचल पेंशनर संघ हमीरपुर सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से आशा रखी है कि जिन मांगों को लेकर वह काफी सालों से संघर्ष कर रहे हैं, उन मांगों को प्रदेश सरकार बजट सत्र के दौरान पूरा कर देगी। जहां एक ओर पटवारी कानूनगो संघ जिला संवर्ग से बदलकर राज्य संवर्ग करने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चिकित्सा बिलों के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार से पत्राचार कर रहे हैं। वहीं हिम-आंचल पेंशनर संघ भी अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं।बॉक्सविभिन्न संगठनों की यह हैं उम्मीदें-मार्च 2024 से सेवानिवृत पेंशन धारकों को एक वर्ष बीतने पर भी पेंशन नहीं मिली है। बजट सत्र में सरकार से आशा है कि उन्हें तुरंत पेंशन जारी की जाए। दो सालों से लंबित पड़े चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। अन्य कई मागों पर भी सरकार विचार करे।-अजमेर सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल परिवहन, सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच-बजट सत्र में सरकार से उम्मीद है कि पटवारी और कानूनगो का जिला संवर्ग से बदलकर राज्य संवर्ग करने के निर्णय को वापिस लिया जाए। वहीं बलवान कमेटी की सिफारिशों को धरातल पर लागू किया जाए।-मीना शर्मा, जिला अध्यक्ष, पटवारी एवं कानूनगो संघ हमीरपुर-प्रदेश सरकार को बुजुर्ग पेंशनरों की समस्याओं को देखते हुए उनके समाधान को लेकर कार्य करना चाहिए। सेवानिवृत्त पेंशनरों को पेंशन में जारी महंगाई भत्ता की दो किस्तों का एरियर, चिकित्सा बिलों का भुगतान न होने, महंगाई भत्ता की देय और तीन किस्तें जारी न करना व पेंशनरों के लिए समस्या बना हुआ है।-केसी गौतम जिला प्रधान, हिम आंचल पेंशनर्स संघ हमीरपुर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बजट सत्र में सेवानिवृत संगठनों को मांगें पूरी होने की उम्मीद #RetiredOrganizationsHopeToGetTheirDemandsFulfilledInTheBudgetSession #SubahSamachar