UP: पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े...एक हफ्ते तक कमरे में एक-एक अंग जलता रहा; ऑटो में बक्सा रख भागा रिटायर रेलकर्मी

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ब्रह्म नगर कॉलोनी में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक रिटायर रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और बदबू छिपाने के लिए करीब एक हफ्ते तक कमरे के अंदर रोज आग जलाता रहा। शनिवार रात पुलिस को इसका पता चला। बताया जा रहा है कि रेलवे से रिटायर कर्मचारी बृजभान अपनी तीसरी पत्नी प्रीति के साथ किराए के मकान में रहता था।आरोपी ने करीब एक सप्ताह पहले वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव को कमरे में ही छिपा दिया और लगातार आग जलाकर उसके अंगों को काट काट कर जला रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े...एक हफ्ते तक कमरे में एक-एक अंग जलता रहा; ऑटो में बक्सा रख भागा रिटायर रेलकर्मी #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #GirlfriendMurder #SubahSamachar