Sant Kabir Nagar News: सेवानिवृत्त रेलकर्मी को झांसे में लेकर उड़ा दिए 40 हजार रुपये

संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के सुगर मिल तिराहा सुलभ शौचालय के पास बुधवार को एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी को झांसे में लेकर तीन युवकों ने 40 हजार रुपये उड़ा दिए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार मड़या अचकवापुर निवासी दीनानाथ रेल पुलिस के रिटायर्ड कर्मी हैं। बुधवार को वह दिन में शुगर मिल तिराहा स्थित एसबीआई बैंक से दिन में 10:30 से 11 बजे के बीच में 40 हजार रुपये निकलकर अपने घर की तरफ पैदल ही जा रहे थे। दीनानाथ के अनुसार शुगर मिल से डिग्री कॉलेज रोड पर थोड़ा आगे जाने के बाद एक युवक उनसे मिला और उनके आगे गोल्डेन कलर का जेवरात दिखाकर झांसे में लेने का प्रयास करने लगा। उसी बीच में एक युवक और आ गया, वे उनसे उसे बेचकर रुपये बांटने की बात कर ही रहे थे। इसी बीच में एक अन्य युवक भी आया और उनके जेब में रखे 40 हजार रुपये जबरिया निकाल लिया। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए। कोतवाल ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है, पुलिस छानबीन कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: सेवानिवृत्त रेलकर्मी को झांसे में लेकर उड़ा दिए 40 हजार रुपये #RetiredRailwayEmployeeWasDupedOfRs40 #000 #SubahSamachar