Rajasthan: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारी, कई दिन से तनाव में था, घटना के समय घर में नहीं थी पत्नी
राजस्थान के टोंक जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी पशुओं को चारा डालने गई थी। वह, वापस घर लौटी तो पति की लाश देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रिटायर्ड फौजी पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टोडारायसिंह के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। सीआई दातार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ से रिटायर्ड सूबेदार रंगलाल (52) पुत्र श्रीकिशन मीणा निवासी सणोदिया बुधवार रात करीब 8 बजे घर पर अकेला था। उसकी पत्नी बाड़े में पशुओं को चारा डालने गई थी। इस दौरान रंगलाल ने अपनी 12 बोर की बंदूक से ठोड़ी के नीचे गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जब उसकी पत्नी घर आई तो वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था। पति को खून से सना देखकर पत्नी चिल्लाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी भिजवाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रिटायर्ड फौजी मानसिक तनाव में था। मृतक रंगलाल मीणा साल 2018 में सीआरपीएफ से सूबेदार के पद से रिटायर हुआ था। उसके 2 बेटे और 1 बेटी है। बेटी की शादी हो गई और वह ससुराल में है। दो बेटे प्रदीप व लोकेश हैं। इनमें एक जयपुर और एक केकड़ी में काम करता है। मृतक के बेटे प्रदीप मीणा ने बताया कि वर्तमान में उसके पिता रंगलाल मीणा बीसलपुर बांध पर गेट नंबर 2 पर सुरक्षाकर्मी के पद पर नौकरी करते थे। पिछले काफी दिनों से मानसिक तनाव में थे, जिसके कारण उन्होंने सुसाइड किया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:37 IST
Rajasthan: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारी, कई दिन से तनाव में था, घटना के समय घर में नहीं थी पत्नी #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar