Bijnor News: रिटर्निंग अधिकारी ने की स्नातक निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
रिटर्निंग अधिकारी ने की स्नातक निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षाबिजनौर। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारियों की रिटर्निंग अधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मतदान 30 जनवरी को मतपत्रों के माध्यम से होगा, जबकि मतगणना दो फरवरी को होगी।बैठक में रिटर्निंग अधिकारी संयुक्ता समद्दार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसका प्रभावी ढंग से अनुपालन कराएं। इसके आगे कहा कि 1400 वोट पर एक बूथ होगा। इसके अलावा नामांकन बरेली में होगा। साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष व सूचितापूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश दिए। कोरोना संबंधी व्यवहार का पालन कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो वोटर हैं उसे पोलिंग पार्टी में न रखा जाएं। इसके अलावा कार्मिकों का प्रशिक्षण समय से कराने के निर्देश दिए। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में 30649 मतदाता हैं, जिसके चलते 23 मतदान केंद्र व 36 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी तक, नाम निर्देशन 12 जनवरी तक, नाम निर्देशन की जांच 13 जनवरी तक, नामवापसी 16 जनवरी तक होगी। मतदान 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुमित सिंह, पीडीडीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
Bijnor News: रिटर्निंग अधिकारी ने की स्नातक निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा #BijnorNews #SubahSamachar