खुलासा : पानीपत की महिलाएं नोएडा जाकर करा रहीं थीं भ्रूण लिंग परीक्षण

संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-37 के राजश्री जसूजा भारत स्कैनिंग सेंटर पर छापा मारकर भ्रूण लिंग जांच का पर्दाफाश किया है और सेंटर संचालिका एमडी रेडियोलोजिस्ट डॉ. राजश्री जसूजा और दंपति समेत तीन दलालों काे पकड़ लिया। टीम ने ये कार्रवाई एक डिकॉय की मदद से की है। टीम ने डॉक्टर के केबिन से 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। विभाग की टीम ने सेंटर को सील कर दिया है और स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। इससे पहले टीम ने बुधवार को दिल्ली में भ्रूण लिंग जांच करवाते एक आशा वर्कर को पकड़ा था। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी ललित कुंडू और डॉ. अभय नंदन वत्स की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि पानीपत के सीएमओ डॉ. विजय मलिक को सूचना मिली थी कि पानीपत की गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच नोएडा में की जा रही है। इस पर उन्होंने डॉ. ललित कुंडू, डाॅ. अभय नंदन वत्स, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. विशाल कौशिक व एएसएलओ डॉ. ज्योति दहिया की टीम गठित की और एक डिकॉय की मदद ली। उसकी मदद से टीम ने गिरोह के सदस्यों से बात की तो उन्होंने 25 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच कराने की बात कही। इसके बाद टीम डिकाय के बताए अनुसार नोएडा सेक्टर-37 स्थित राजश्री जसूजा भारत स्कैनिंग सेंटर के नजदीक पहुंची। इसके बाद एजेंट ने महिला से पांच हजार रुपये वीरवार को लिए थे और 20 हजार रुपये शुक्रवार को लेकर जांच के लिए भेज दिया। एजेंट ने इसमें से 10 हजार रुपये सेंटर संचालिका एमडी रेडियोलोजिस्ट काे दिए और बाकी 10 हजार अपने पास रख लिए। महिला ने अल्ट्रासाउंड होते ही टीम काे इशारा कर दिया। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से महिला चिकित्सक और तीनों दलालों को पकड़ लिया। सेंटर संचालिका की पहचान एमडी रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजश्री जसूजा के रूप में हुई। वहीं दलालों की पहचान नोएडा निवासी अमित, रोहित और उनकी पत्नी मरियम के रूप में हुई है। टीम ने दस हजार रुपये भी रेडियोलॉजिस्ट के केबिन से बरामद किए हैं। डॉ. ललित कुंडू ने बताया कि सेंटर को सील कर दिया है और चारों के खिलाफ लिखित में पुलिस को शिकायत दे दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 01:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खुलासा : पानीपत की महिलाएं नोएडा जाकर करा रहीं थीं भ्रूण लिंग परीक्षण #Disclosure:WomenOfPanipatWereGoingToNoidaToGetFetalSexDeterminationDone #SubahSamachar