Rewari: होटल में चल रहा था देह व्यापार, बोगस ग्राहक भेज पुलिस ने की रेड, सात लड़के व तीन लड़कियां गिरफ्तार
रेवाड़ी के गांव चांदावास स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात लड़कों और तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। होटल से पकड़ी गई लड़कियां राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। पकड़े गए लड़के रेवाड़ी के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामपुरा थाना पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि गांव चांदावास स्थित एक होटल में देह व्यापार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल से संबंधित सूचनाएं एकत्रित कर एक टीम गठित की। पुलिस ने बुधवार रात एक बोगस ग्राहक तैयार कर होटल में भेजा। होटल में काउंटर पर बैठे युवक ने बोगस ग्राहक से रुपये लेकर कमरे में लड़की के साथ भेज दिया। बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर दी। पुलिस ने काउंटर पर बैठे युवक सहित सात लड़कों व तीन लड़कियों को होटल से काबू किया है। पुलिस के अनुसार अन्य कमरों से भी लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। होटल से पकड़ी गई दो युवतियां राजस्थान व एक युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पूर्व स्पा सेंटर पर भी हुई थी छापेमारी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले सेक्टर-पांच स्थित एक स्पा सेंटर पर भी छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने स्पा सेंटर से भी लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। कुछ माह पहले भी पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए कई स्पा सेंटर पर कार्रवाई की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 13:54 IST
Rewari: होटल में चल रहा था देह व्यापार, बोगस ग्राहक भेज पुलिस ने की रेड, सात लड़के व तीन लड़कियां गिरफ्तार #Crime #Rewari #VillageChandawas #RewariNews #Prostitution #RewariPolice #SubahSamachar