Meerut News: आरजी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने जीते दो स्वर्ण
ऋषिकेश में राष्ट्रीय योगासन योग प्रतियोगिता में किया प्रतिभागमेरठ। आरजी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से ऋषिकेश में राष्ट्रीय योगासन योग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भारत के सभी प्रांतों से 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज की छात्राएं रूमाना, सोफिया, मनीषा, योशाना, रिया और मानसी ने इसमे शमिल होकर दो स्वर्ण पदक जीते। कार्यक्रम के योगाचार्य ढाकाराम, योगाचार्य महेश, रवि अरोड़ा, बिहारी लाल बिहारी लाल, डॉ. अंशिका अरोड़ा और आचार्य सूरज शर्मा आदि ने छात्राओं को बधाई दी।कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई की तृतीय वर्ष अंडर ऑफिसर विभु मलिक सत्र 2025-26 में मेरठ से एकमात्र चयनित कैडेट बनीं। जिन्होंने जोधपुर में हुए यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के डेजर्ट सफारी कैंप में भाग लिया। कैंप में वे यूपी डायरेक्टोरेट की सीनियर बनीं और जोधपुर ग्रुप, एनसीसी डायरेक्टोरेट राजस्थान द्वारा सम्मानित की गईं। विभु कजाखस्तान व नेपाल के कैडेट्स से भी संवाद किया। विभु मलिक ने इटावा में एडवांस लीडरशिप कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 300 कैडेट्स में टॉप-13 में जगह बनाई। सेंचुरियन डिफेंस अकैडमी द्वारा एनडीए, सीडीएस और एफकैट तैयारी की अंग्रेजी पुस्तक उपहार में प्राप्त की। वहीं, तृतीय वर्ष कैडेट मुस्कान ने ऑल इंडिया वेस्ट बंगाल-सिक्किम ट्रैकिंग कैंप में भाग लिया और स्थानीय संस्कृति को करीब से जाना। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण प्रदीप ने दोनों कैडेट्स को प्रमाण-पत्र देकर शुभकामनाएं दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:44 IST
Meerut News: आरजी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने जीते दो स्वर्ण #RGPGCollegeStudentsWonTwoGoldMedals. #SubahSamachar
