चलती गाड़ी से थूक रहा था रिक्शा चालक: सिर बाहर निकालते ही गर्दन कटी, तड़पता रहा, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
सीपरी बाजार के मसीहागंज इलाके में हृदय विदारक घटना सामने आई है। रविवार दोपहर लोडिंग गाड़ी से टकराकर युवक के गर्दन की नस कट गई। खून से लथपथ होकर करीब एक घंटे तक वह सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। आसपास मौजूद लोग उसका वीडियो बनाते रहे। पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची। समय पर उपचार न मिलने से कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में रोना-पिटना मचा है। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा स्थित ट्यूबवेल रोड निवासी आरिफ (28) पुत्र स्माइल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। रोजाना की तरह रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब सात बजे ताज कंपाउंड के पास पहुंचने पर थूकने के लिए जैसे ही उसने सिर रिक्शा से बाहर निकाला, सड़क पर खड़ी लोडिंग गाड़ी में बाहर की ओर निकली खूंटी से उसका सिर टकरा गया। नुकीली खूूंटी से आरिफ की गर्दन में कट लग गया। वह लहूलुहान होकर सड़क पर जा गिरा। आठ बजे सूचना पर एंबुलेंस पहुंची घटना स्थल के पास करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें हैं। चाय-पान की भी दुकानों में चहल-पहल थी। राहगीर भी आ-जा रहे थे। हादसे को देख वहां तमाशबीन जमा हो गए। वहां लोग वीडियो बनाने लगे। दो-तीन मिनट का वीडियो बनाकर लोग आगे बढ़ गए लेकिन किसी ने मदद करने की कोशिश नहीं की। आसपास के लोगों का ही कहना है कि आरिफ करीब एक घंटे सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। करीब आठ बजे सूचना पर एंबुलेंस पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, सीओ सदर आदीबा नोमान से इस बारे में पूछने पर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। तड़पता रहा आरिफ, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस नंदनपुरा रोड पर भूसा की टाल के पास जिस जगह हादसा हुआ, वह प्रेमनगर थाने का हिस्सा है जबकि जिस जगह सड़क पर पड़ा आरिफ तड़प रहा था, उससे महज दौ सौ कदम दूर सीपरी बाजार थाने की मसीहागंज पुलिस चौकी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने खुद सीपरी बाजार थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को करीब साढ़े सात बजे सूचना दी। इसके बावजूद पुलिस चौकी से भी कोई घायल की जान बचाने नहीं आया। करीब आठ बजे एंबुलेंस पहुंची। आरिफ की मौत के बाद प्रेमनगर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। इनसेट लोडिंग चालक पर परिजनों ने लगाया आरोप आरिफ दो भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। परिवार का पालन-पोषण आरिफ करता था। घर में मां एवं तीन बहनें भी हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गए। परिजनों ने लोडिंग गाड़ी के चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वाहन का इंडीकेटर नहीं जल रहा था। चालक की लापरवाही से आरिफ की जान गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 08:56 IST
चलती गाड़ी से थूक रहा था रिक्शा चालक: सिर बाहर निकालते ही गर्दन कटी, तड़पता रहा, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो #CityStates #Jhansi #JhansiRoadAccident #JhansiAccident #AccidentWhileSpitting #DeathWhileSpitting #SubahSamachar