Bareilly News: पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास, शहर के संवेदनशील इलाकों में फोर्स का रूट मार्च
बरेली में होली से पहले एसएसपी की निगरानी में एक बार फिर पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें 426अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग करके बवाल के दौरान की जाने वाली कार्रवाई सीखी। इसमें पीएसी सहित अधिकारियों की पेशी वअन्य प्रकोष्ठों का स्टाफ व लाइन के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। जिले के सभी थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों के साथ ही अग्निशमन पुलिस ने भी इसमें प्रतिभाग किया। पुलिस और दंगाइयों की दो टीमें बनाई गईं। ये शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस थीं। बलवा ड्रिल के पूर्वाभ्यास में उत्तर प्रदेश पुलिस को आवंटित 12 बोर पंप एक्शन गन के प्रभावी उपयोग का भी विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया। इस दौरान एसपी सिटी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 07:22 IST
Bareilly News: पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास, शहर के संवेदनशील इलाकों में फोर्स का रूट मार्च #CityStates #Bareilly #Police #Holi2025 #Security #SubahSamachar