Damoh News: हटा में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, दो समुदायों में विवाद के बाद चार गिरफ्तार

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में देर रात लव जिहाद पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उस पर टिप्पणी को लेकर दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने चार नामजद और 100 अन्य लोगों पर BNS की विभिन्न धाराओं सहित बलवा का मामला दर्ज किया है। हालात बिगड़ने पर कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को रात में ही हटा पहुंचना पड़ा। इसके बाद दोनों पक्षों के साथ समझौता कराया गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उसके बाद एक-एक करके धरपकड़ प्रारंभ कर दी। बुधवार रात तक चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की खोजबीन में जुटी रही। हटा टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हटा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक राजाराम धुर्वे के जांच प्रतिवेदन के बाद बिज्जू साहू, निखिल साहू, शब्बीर कुरैशी और सोनू खान सहित 100 अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 296, 351(2), 125, 193(2) 190 में मामला दर्ज किया है। चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीआई ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज देखकर अन्य लोग चिह्नित किए जा रहे हैं, जो अपशब्दों का प्रयोग कर दंगा भड़काने की चेष्टा कर रहे थे, ऐसे उपद्रवियों को नामजद कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें:शराब के नशे में काॅल कर भूपेंद्र से लड़ती थी इति, अब पुलिस नोटिस देकर करेगी पूछताछ इधर, घटना से उपजे तनाव को कम करने के लिए बुधवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुलिस थाने में संपन्न हुआ। बता दें कि मंगलवार की रात हटा में तनाव फैल गया था उस समय हटा थाना की पुलिस उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की सुरक्षा में लगी हुई थी क्योंकि वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान दोनों ही समुदायों के लोग थाना पहुंच गए जहां जमकर नारेबाजी हुई। उसके बाद दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग मंदिर,मस्जिद चौराहे आ गए और यहां हालात बिगड़ गए। उसके बाद कलेक्टर,एसपी मौके पर पहुंचे थे और मामला शांत कराया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: हटा में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, दो समुदायों में विवाद के बाद चार गिरफ्तार #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohHataDispute #SocialMediaPostUproar #LoveJihadPost #TwoCommunityDispute #RiotCase #SubahSamachar