कांतारा चैप्टर 1 को लीजेंड बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया , ऋषभ शेट्टी ने टीम के साथ मनाया फिल्म का जश्न
अभिनेता ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को मिली अपार सफलता से काफी खुश हैं। 2 अक्तूबर को रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा। अब इस प्रशंसा और प्रदर्शन से उत्साहित निर्देशक-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का आभार जताया है। ऋषभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करके लोगों को फिल्म को पसंद करने के लिए शुक्रिया बोला है। साथ ही उन्होंने टीम के साथ फिल्म की सक्सेस पार्टी की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। आपने फिल्म को बनाया ब्लॉकबस्टर ऋषभ शेट्टी ने अपनी पोस्ट में कांतारा चैप्टर 1 के सफर को ऐतिहासिक बनाने के लिए दर्शकों के भरोसे को श्रेय दिया और उनका आभार जताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, कांतारा चैप्टर 1 का सफर यादगार रहा है। हम जश्न मनाने के लिए एक टीम के रूप में एकत्र हुए, लेकिन यह जीत वास्तव में आप दर्शकों की है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं और तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। हम इस काम में जी-जान से जुट गए, लेकिन आपका अपार प्यार ही हमारी नियति बन गया, जिसने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया। इस फिल्म को एक लीजेंड बनाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया। ಈ ಗೆಲುವು ಕೇವಲ ನಮ್ಮದಲ್ಲ, ಎಲ್ಲರದು. ನಿಮ್ಮ ಪ್ರೀತಿಗೆ ಎಂದೆಂದಿಗೂ ಋಣಿ. The journey of #KantaraChapter1 has been monumental! We gathered as a team to celebrate, yet this victory truly belongs to you, the audience. ✨ Standing together, deeply grateful for this historic run. We poured… pic.twitter.com/xNYLZcUpaQ — Rishab Shetty (@shetty_rishab) November 8, 2025 साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित-निर्देशित और अभिनीत कांतारा चैप्टर 1 ने भारत के साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई अब तक 960 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। यही नहीं कांतारा चैप्टर 1 इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। इसने विक्की कौशल की छावा को इस मामले में पीछे छोड़ा है। यह खबर भी पढ़ेंःमौत का दूत बनकर आए अर्जुन रामपाल, धुरंधर से मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक; बताया कब आएगा फिल्म का ट्रेलर दैवों की पौराणिक कथा पर आधारित है फिल्म कांतारा चैप्टर 1 2022 की लोककथा-आधारित ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है। यह फिल्म दैवों की पौराणिक कथा पर आधारित है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 12:54 IST
कांतारा चैप्टर 1 को लीजेंड बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया , ऋषभ शेट्टी ने टीम के साथ मनाया फिल्म का जश्न #Entertainment #SouthCinema #National #RishabShetty #KantaraChapter1 #KantaraChapter1Success #KantaraChapter1SuccessParty #KantaraChapter1BoxOfficeCollection #KantaraChapter1Collection #KantaraChapter1HighestGrossingMovie #SubahSamachar
