Roorkee: जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां हुई सड़क की मरम्मत, जंपिंग प्वाइंट किया ठीक, गड्ढे भरे
दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार की दुर्घटनास्थल के आसपास एनएचएआई की ओर से सड़क की मरम्मत का काम किया गया। इस दौरान कोहरे में बैरिकेडिंग कर काम करने के दौरान लोगों की कर्मचारियों के साथ कहासुनी भी हुई। Rishabh Pant Accident:घटनास्थल पर फिर पहुंची दिल्ली के NGO की टीम, कार के जलने का कारण जानने को जुटाए साक्ष्य गत शुक्रवार की सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार नारसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद से हाईवे पर सुरक्षा मानकों को लेकर विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 21:17 IST
Roorkee: जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां हुई सड़क की मरम्मत, जंपिंग प्वाइंट किया ठीक, गड्ढे भरे #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #क्रिकेटरऋषभपंत #RishabhPantCar #CricketerRishabhPant #RishabhPantKaAccident #RishabhPantDeath #RishabhPantUpdate #ऋषभपंत #ऋषभपंतकारएक्सीडेंट #SubahSamachar