Rishabh Pant: अस्पताल में ऋषभ से मिलने पहुंचे मदद करने वाले युवक, बोले- अब जल्द मैदान में दिखाएं जौहर
हादसे के बाद घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की सबसे पहले मदद करने वाले युवक रजत और नीशू मैक्स अस्पताल पहुंचे और पंत का हालचाल जाना। उन्होंने ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सोमवार को मैक्स अस्पताल पहुंचे पुरकाजी निवासी रजत कुमार और नीशू ने बताया कि वे उस दिन सुबह काम पर जा रहे थे। Rishabh Pant Accident:घटनास्थल पर फिर पहुंची दिल्ली के NGO की टीम, कार के जलने का कारण जानने को जुटाए साक्ष्य तभी तेज धमाके के साथ एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि वे दौड़ कर पहुंचे तो कार सवार युवक सड़क पर दर्द से कराह रहा था। उन्होंने तत्काल घायल ऋषभ पंत को अपनी चादर ओढ़ाई और उनके सिर पर कपड़ा बांधा। ताकि, माथे पर लगी चोट से खून का रिसाव न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:22 IST
Rishabh Pant: अस्पताल में ऋषभ से मिलने पहुंचे मदद करने वाले युवक, बोले- अब जल्द मैदान में दिखाएं जौहर #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Roorkee #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #क्रिकेटरऋषभपंत #RishabhPantCar #CricketerRishabhPant #RishabhPantKaAccident #RishabhPantDeath #RishabhPantUpdate #ऋषभपंत #ऋषभपंतकारएक्सीडेंट #SubahSamachar