Rishabh Pant: 'शर्म आनी चाहिए', सोशल मीडिया पर पंत की खून से लथपथ तस्वीरें देखकर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को दुर्घटना का शिकार हो गए। उत्तराखंड में रुड़की के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। हालांकि, पंत गाड़ी से निकलने में सफल रहे और बाल-बाल बच गए। यह खबर तुरंत ही फैल गई और सोशल मीडिया पर पंत की तस्वीरें शेयर होने लगी। यहां तक कि कुछ लोगों ने जख्मी हालत में पंत का वीडियो भी बना लिया। पंत का इलाज पहले स्थानीय सक्षम अस्पताल में किया गया और फिर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। वहां पंत का इलाज जारी है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सोशल मीडिया पर पंत की खून से लथपथ तस्वीरों को देखकर भड़क गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी भड़ास निकाली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 21:51 IST
Rishabh Pant: 'शर्म आनी चाहिए', सोशल मीडिया पर पंत की खून से लथपथ तस्वीरें देखकर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी #CricketNews #International #RishabhPant #RishabhPantAccident #RitikaSajdeh #RishabhPantClips #RishabhPantPhoto #RishabhPantSocialMedia #RishabhPantPicture #RishabhPantIncident #RishabhPantCar #SubahSamachar