Rishabh Pant Accident: सीएम धामी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन, इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समूचित इलाज करने की सभी संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। Rishabh Pant Accident:रेलिंग से टकराने के बाद कई बार पलटी कार, फिर लगी आग, देखें हादसे की भयावह तस्वीरें मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं, उन्होंने ऋषभ पंत की मां से फोन पर वार्ता कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने एवं उपचार में सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी @RishabhPant17 जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 30, 2022 ऋषभ पंत की मदद करने वालों को किया जाएगा सम्मानित: डीजीपी सड़क हादसे के बाद घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वालों को पुलिस सम्मानित करेगी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पंत की घायल होने के बाद रोडवेज चालक व परिचालक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की है। उन्हें परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है। डीजीपी ने घायलों की मदद करने के लिए लोगों से अपील की है। आश्वस्त किया है कि लोगों की पुलिस पूरी तरह से मदद करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 11:57 IST
Rishabh Pant Accident: सीएम धामी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन, इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #AccidentNews #क्रिकेटरऋषभपंत #ऋषभपंत #Fog #SubahSamachar