Rishabh Pant: देहरादून में ही चलेगा पंत का इलाज, DDCA के डायरेक्टर ने बताई हादसे की असली वजह
कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पंत का इलाज कर रही है। टीम में सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन सीधे परिजनों और बीसीसीआई से ही इलाज के संबंध में जानकारी साझा कर रहा है। Rishabh Pant Accident:तो ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, 10 बिंदुओं में जानें पूरा घटनाक्रम वहीं, डीडीसीए के अधिकारी आज मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पंत के इलाज के लिए भारत के बेस्ट डॉक्टरों से परामर्श लिया जा रहा है। पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही चलेगा। Rishabh Pant Accident:घटनास्थल पहुंची फॉरेंसिक टीम, दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच में जुटे अधिकारी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऋषभ ने उन्हें बताया है किनींद आने से नहीं बल्कि गड्ढे से बचाने के चक्कर में ऋषभ की कार अनियंत्रित हुई थी। वहीं, बीसीसीआई की टीम तीन सदसीय टीम भी यहां पहुंची थी। इनमें एक लीगल एडवाइजर भी थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 10:10 IST
Rishabh Pant: देहरादून में ही चलेगा पंत का इलाज, DDCA के डायरेक्टर ने बताई हादसे की असली वजह #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #क्रिकेटरऋषभपंत #RishabhPantCar #CricketerRishabhPant #RishabhPantKaAccident #RishabhPantDeath #RishabhPantUpdate #ऋषभपंत #ऋषभपंतकारएक्सीडेंट #SubahSamachar