Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत का योगदान 50 वर्षों तक याद रखा जाएगा...', संजय मांजरेकर ने की भारतीय उपकप्तान की तारीफ
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हुई। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा में ऋषभ पंत रहे। वह पैर की टूटी अंगुली के साथ बल्लेबाजी करने आए और अर्धशतक जड़ा। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि पंत काफ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरना 2002 में अनिल कुंबले का टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करते हुए ब्रायन लारा को आउट करने की तरह याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पारी भारतीय उप-कप्तान की टीम के प्रति प्रतिबद्धता और बहादुरी का प्रमाण है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:16 IST
Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत का योगदान 50 वर्षों तक याद रखा जाएगा...', संजय मांजरेकर ने की भारतीय उपकप्तान की तारीफ #CricketNews #International #RishabhPant #AnilKumble #RememberedFor50Years #SanjayManjrekar #ManjrekarPraised #IndianVicecaptain #SubahSamachar