Rishabh Pant Health Live Updates: ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी हुई, खतरे से बाहर, आज घुटने-टखने का स्कैन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं। उत्तराखंड के रुड़की में नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास ऋषभ की कार हादसे का शिकार हुई थी। पंत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और आंख लगने की वजह से सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कार उनके नियंत्रण से बाहर चली गई थी। इसके बाद पंत की कार डिवाइडर से टकराई और सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। उनकी काफी दूर तक घिसटती रही और हादसे के बाद उसमें आग लग गई थी। हालांकि, हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंत को काफी कम चोटें आई। एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और अब पंत की हालत खतरे से बाहर है। पंत के दाएं हाथ और पैर में काफी चोट आई है। उनकी पीठ भी छिल गई और चेहरे में टांके लगे हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। हादसे के बाद पंत को दिल्ली रोड में सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां खतरे से बाहर होने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया। यहां उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की गई।हादसे के तुरंत बाद पंत की कार में आग लग गई थी और वह जलकर खाक हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पंत के इलाज पर होने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishabh Pant Health Live Updates: ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी हुई, खतरे से बाहर, आज घुटने-टखने का स्कैन #CricketNews #National #RishabhPant #SubahSamachar