Rishabh Pant: चार साल पहले आज ही के दिन पंत ने कंगारुओं को रुलाया था, सिडनी टेस्ट में जड़ा था ताबड़तोड़ शतक
सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुए भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का इन दिनों मुंबई में इलाज चल रहा है। रुड़की के पास कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मैदान में वापसी करने में समय लगेगा। हालांकि, आज का दिन उनके लिए बेहद खास है। दरअसल, चार साल पहले यानी 2019 में आज ही के दिन (सात जनवरी) पंत ने बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब रुलाया था। सिडनी में खेले गए टेस्ट में पंत ने बेहतरीन शतक जड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 14:41 IST
Rishabh Pant: चार साल पहले आज ही के दिन पंत ने कंगारुओं को रुलाया था, सिडनी टेस्ट में जड़ा था ताबड़तोड़ शतक #CricketNews #International #RishabhPant #IndiaVsAustralia #IndVsAus #RishabhPantTestRecords #CricketOnThisDay #IndiaVsAustraliaTest2019 #RishabhPantTestCenturies #RishabhPantCenturyAgainstAustralia #RishabhPantHealth #RishabhPantHealthCondition #SubahSamachar