Bareilly News: कैफे में बवाल के आरोपी ऋषभ ठाकुर ने किया समर्पण

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर स्थित दि डेन कैफे एंड रेस्टो में 28 दिसंबर को जन्मदिन की पार्टी के दौरान हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में आरोपी ऋषभ ठाकुर ने शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष समर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। इसके विरोध में उसके समर्थकों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में प्रदर्शन भी किया। इस प्रकरण के पांच अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। एक नर्सिंग छात्रा 28 दिसंबर की शाम सहपाठियों के साथ रेस्टोरेंट में बर्थ-डे पार्टी मनाने पहुंची थी। उसके साथ छह युवतियां और चार युवक थे। चार युवकों में से दो शान और वाकिफ थे। हिंदू युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवकों की मौजूदगी की सूचना पर ऋषभ ठाकुर अपने साथियों के साथ कैफे पहुंचा था। खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बताते हुए वहां तोड़फोड़ और कैफे संचालक शैलेंद्र गंगवार व दूसरे समुदाय के युवकों से मारपीट की थी। सुभाषनगर निवासी ऋषभ ठाकुर और भास्कर अस्पताल के पास रहने वाले दीपक पाठक समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।ऋषभ ठाकुर पुलिस की पकड़ से बाहर था। शनिवार दोपहर वह कोर्ट पहुंचा। अपने वकील के जरिये समर्पण प्रार्थनापत्र देने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुआ। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: कैफे में बवाल के आरोपी ऋषभ ठाकुर ने किया समर्पण #RishabhThakur #AccusedOfRuckusInCafe #Surrenders #SubahSamachar