Noida News: रोटरी क्लब ग्रीन के अध्यक्ष बने ऋषि

ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की ओर से सोमवार को ग्रेटर नोएडा के अवध ग्रीन बैंक्वेट हॉल में इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में संगठन का विस्तार किया गया। इसमें ऋषि के अग्रवाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली। मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि ऋषि ने सचिव निखिल गर्ग, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा व अमिता मोहिन्द्रू की देखरेख में अपना कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष शैलेश चंद्र वार्ष्णेय ने पिछले वर्ष क्लब के द्वारा किये कार्य से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर 15 नई सदस्यों को रोटरी क्लब में शामिल किया गया। मनोज गर्ग, ललित खन्ना, आशा वालिया, विजय कुमार भूषण, गौरव भार्गव, सुधीर सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल, मुकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, डॉ के के शर्मा ने मौजूद रहे है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रोटरी क्लब ग्रीन के अध्यक्ष बने ऋषि #RishiBecameThePresidentOfRotaryClubGreen #SubahSamachar