राइजिंग एशिया कप सेमीफाइनल: भारत-ए को टॉप ऑर्डर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद, बांग्लादेश-ए से मिलेगी कड़ी टक्कर
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को भारत ए का सामना बांग्लादेश ए से होगा। भारतीय टीम की नजर फाइनल में जगह बनाने पर है, लेकिन इसके लिए उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अब तक टीम के लिए सबसे अधिक भरोसेमंद नाम वैभव सूर्यवंशी रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 201 रन बनाए हैं और एक शतक भी जड़ा है। हालांकि कप्तान जितेश शर्मा, नमन धीर, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा अभी तक अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 15:33 IST
राइजिंग एशिया कप सेमीफाइनल: भारत-ए को टॉप ऑर्डर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद, बांग्लादेश-ए से मिलेगी कड़ी टक्कर #CricketNews #International #RisingAsiaCup #IndiaAVsBangladeshA #IndiaASemifinal #RisingStarsAsiaCup #VaibhavSuryavanshi #JiteshSharmaIndiaA #BangladeshACricket #HarshDubeyIndiaA #SubahSamachar
