UP: चांदी हुई महंगी, तो व्यापारियों ने निकाल लिया तोड़....आर्टिफिशियल ज्वैलरी में आया इस धातु का नया ट्रेंड

चांदी की कीमतों में उछाल ने न केवल आम आदमी की जेब पर असर डाला है, बल्कि बाजार के समीकरण भी बदल दिए हैं। चांदी के भाव में उछाल आने से एल्युमिनियम विकल्प के रूप में उभर रहा है। शहर के अधिकतर व्यापारी अब एल्युमिनियम के बर्तन और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की तरफ रुख कर रहे हैं। इससे एल्युमिनियम के उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सराफा बाजार में चांदी की कीमतों ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक किलो चांदी की कीमत करीब तीन लाख रुपये तक पहुंच गई है। भाव में उछाल आने से आम आदमी की पहुंच से चांदी दूर होती जा रही है। इसका सीधा असर सराफा बाजार में दिख रहा है। ग्राहकों और व्यापारियों का झुकाव अब एल्युमिनियम के उत्पादों की ओर तेजी से बढ़ा है। एल्युमिनियम के उत्पादों पर चांदी जैसी फिनिशिंग कर चमक बढ़ाई जा रही है। एल्युमिनियम उत्पाद हल्के, टिकाऊ और सस्ते होने के कारण ग्राहकों की भी पसंद बनते जा रहे हैं। ये बोले व्यापारी व्यापारी मुनी शर्मा ने बताया कि पिछले दो महीनों में चांदी के उत्पादों की बिक्री में 60 फीसदी गिरावट आई है। ग्राहक अब चांदी का नाम सुनकर ही घबरा रहे हैं। शहर के अधिकतर व्यापारी अब एल्युमिनियम उत्पादों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे बने उत्पाद ग्राहकों को भी पसंद आ रहे हैं। व्यापारी बिहारी लाल गुप्ता ने बताया कि ज्वैलरी डिजाइनिंग में अब एल्युमिनियम का प्रयोग एक मजबूरी और जरूरत दोनों बन गया है। एल्युमिनियम ज्वैलरी पर चांदी की पॉलिश कर व्यापारी किफायती विकल्प दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चांदी हुई महंगी, तो व्यापारियों ने निकाल लिया तोड़....आर्टिफिशियल ज्वैलरी में आया इस धातु का नया ट्रेंड #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SilverPriceHike #JewelleryMarket #AluminiumProducts #ArtificialJewellery #Utensils #SarafaMarket #MarketShift #चांदीकेदाम #महंगाई #SubahSamachar