Noida News: चार विकेट से जीती राइजिंग सुपर-11
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित क्रिकेट जंक्शन मैदान पर चल रहे क्रिकेट जंक्शन सीजन-17 के लीग मैच में राइजिंग सुपर-11 ने नोएडा सुपर स्ट्राइकर्स को चार विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा सुपर स्ट्राइकर्स ने टी-20 मुकाबले में सात विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। कपिल धामा ने 46 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से सौरभ ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य को हासिल करने उतरी राइजिंग सुपर-11 की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच प्रशांत राऊत 48 रनों की पारी खेली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:06 IST
Noida News: चार विकेट से जीती राइजिंग सुपर-11 #RisingSuper11WonByFourWickets #SubahSamachar
