Rohtak News: दोस्तों संग उज्जैन घूमने गया रिठाल का युवक नहीं लौटा
रोहतक। दोस्तों संग मध्यप्रदेश के उज्जैन घूमने गया रिठाल फौगाट का युवक साहिल (20) नहीं लौटा है। परेशान परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। साथ ही सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक रिठाल फौगाट निवासी बिजेंद्र ने दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा साहिल तीन माह से प्राइवेट नौकरी करता था। 27 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन में घूमने गया था। तीन जनवरी तक उसकी बेटे साहिल से बात हुई। चार जनवरी को बेटे का फोन आया, बोला उसका मोबाइल खराब हो गया है। अब इसी नंबर से बात करेंगे। अगले दिन उसने कॉल की तो बात नहीं हो सकी। अब फोन नहीं उठाया जा रहा है। उसने मैसेज भेजकर कहा कि, उसके बेटे से बात करवा दीजिए, नहीं तो पुलिस रिपोर्ट करवा दूंगा। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि साहिल यहां से जा चुका है, लेकिन उसका बेटा अब तक नहीं पहुंचा है। उसे शक है कि बेटे के साथ कहीं अनहोनी न हो गई हो। उसकी जान को खतरा बना हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
Rohtak News: दोस्तों संग उज्जैन घूमने गया रिठाल का युवक नहीं लौटा #Missing #Boy #PoliceCaseFile #SubahSamachar