Puratawn: रितुपर्णा सेनगुप्ता और शर्मिला टैगोर की पुरातन के नाम दो पुरस्कार, उपलब्धि पर भावुक हुईं अभिनेत्री
अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता और शर्मिला टैगोर कीफिल्म पुरातन ने हाल ही में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। इसी के साथ रितुपर्णा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। रितुपर्णा को डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' और 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। शर्मिला टैगोर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इस सफलता के बाद, रितुपर्णा और शर्मिला टैगोर दोनों को एक विशेष स्क्रीनिंग के लिए 'इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन' में आमंत्रित किया गया, जहां शर्मिला टैगोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस मौके पर शर्मिला टैगोर की बेटी सबा अली खान पटौदी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं और तीनों ने एक साथ कई विषयों पर चर्चा की। Cine Expo 2024:एक्सपो में देखिए बेबी जॉन की एक्सक्लूसिव फुटेज, सिनेमा के सबसे बड़े तमाशे की उलटी गिनती शुरू शर्मिला टैगोर की बंगाली सिनेमा में वापसी दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 14 साल के बाद बंगाली सिनेमा में वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुमन घोष निर्देशित बंगाली फिल्म पुरातन में रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ अभिनय कर रही हैं। यह फिल्म गहरे भावनात्मक विषयों पर आधारित है, जो मां-बेटी के बीच के मार्मिक रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म रितुपर्णा के बैनर भावना आज ओ कल के तहत बनाई जा रही है। 'पुरातन' एक ऐसी फिल्म है जिसमें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रितुपर्णा, शर्मिला और सुमन एक साथ काम कर रही हैं। पुरस्कार प्राप्त करने पर भावुक हुईं रितुपर्णा इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, भावुक रितुपर्णा ने साझा किया, मैं फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं, शर्मिला टैगोर जैसी दिग्गज अभिनेत्री के साथ यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। इस फिल्म का हिस्सा बनना, खासकर शर्मिला जी के साथ काम करना और मेरे योगदान के लिए पहचाना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। मैंने शूटिंग के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा और साथ काम करने के हर पल को संजोया। ना केवल पेशेवर रूप से बल्कि हम एक अच्छा व्यक्तिगत बंधन भी साझा करते हैं। वह हमेशा मेरी पसंदीदा हैं और रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो रही पुरातन रितुपर्णा सेनगुप्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुरातन को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें यूरोपीय फिल्म बाजार भी शामिल हैं। इसे जल्द ही पूरे भारत और दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को स्पेशल गाला स्क्रीनिंग श्रेणी के तहत एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया है। Stree 2:'आइटम नंबर है तो गंदे बोल ही होना चाहिए, यह सोच गलत है', 'आज की रात' की सफलता पर बोले अमर कौशिक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:56 IST
Puratawn: रितुपर्णा सेनगुप्ता और शर्मिला टैगोर की पुरातन के नाम दो पुरस्कार, उपलब्धि पर भावुक हुईं अभिनेत्री #Entertainment #National #RituparnaSengupta #SharmilaTagore #SubahSamachar