Rishikesh News: रिवर राफ्टिंग गाइडों को दिया फर्स्ट एड का प्रशिक्षण
ऋषिकेश। नगर पंचायत तपोवन के एक होटल में राफ्टिंग गाइडों को वाइल्डरनेश फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया। दो से चार सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद निदेशक पूनम चंद ने इसका निरीक्षण किया। प्रशिक्षक शांतनु पंडित और मल्लिकार्जुन ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में गाइडों को एडवांस फर्स्ट एड के साथ-साथ, स्नेक वाइटिंग, हार्ट अटैक, पैनिक अटैक, डूबने की घटना, डिहाइड्रेशन आदि इमरजेंसी से निपटने के लिए फर्स्ट एड देने से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर गंगा नदी रिवर राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान आदि शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:13 IST
Rishikesh News: रिवर राफ्टिंग गाइडों को दिया फर्स्ट एड का प्रशिक्षण #RiverRaftingGuidesWereGivenFirstAidTraining #SubahSamachar