मनाली में 250 करोड़ से बनेगा रिवर फ्रंट : सीएम सुक्खू
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के सौंदर्य और पर्यटन विकास को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़ी घोषणा की है। विंटर कार्निवल का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने मनाली में 250 करोड़ रुपये की लागत से रिवर फ्रंट विकसित करने का एलान किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से न केवल पर्यटकों को एक नया गंतव्य मिलेगा, बल्कि ब्यास नदी के तटीकरण से क्षेत्र को सुरक्षा भी मिलेगी।मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवल की रौनक बढ़ाने वाले महिला मंडलों को बड़ी राहत देते हुए उनकी प्रोत्साहन राशि 30 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, मनाली के विकास के लिए उन्होंने कई अन्य सौगातें भी दीं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ओल्ड मनाली में दो करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण और परिधि गृह में पांच अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा।मनाली क्षेत्र के सात चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा दीवारें लगाई जाएंगी। सोलंग और कराल गांवों में भूस्खलन नियंत्रण कार्यों के लिए 25-25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिमाचल को प्राकृतिक, धार्मिक और साहसिक पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में प्रदेश में 245 नए ट्रेकिंग रूट चिह्नित किए गए हैं और सभी जिला मुख्यालयों को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए 16 नए हेलीपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे पार्क और ग्रीन बॉयोडायवर्सिटी पार्क विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़, सुंदर सिंह ठाकुर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी, मिल्क फेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, मियां राम सिंह, सेस राम आजाद और राजीव किमटा सहित कई वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 19:01 IST
मनाली में 250 करोड़ से बनेगा रिवर फ्रंट : सीएम सुक्खू #KulluManaliNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar
