RJ Mahvash-Chahal: महवश ने चहल के साथ मनाया जीत का जश्न, टीम इंडिया की जीत के बाद स्टेडियम से शेयर किया वीडियो

भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया की इस जीत के इतर एक बात और है जो सुर्खियां बटोर रही है। यह है भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का किसी और लड़की के साथ स्टेडियम में दिखना। दरअसल, चहल दर्शक दीर्घा में मौजूद थे और उनके बगल में आरजे महवश बैठी दिखीं। धनश्री से तलाक की अटकलों के बीच दोनों के साथ दिखने से चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। ये दोनों पहले भी एक बार डिनर पर साथ दिख चुके हैं। इतना ही नहीं महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न की जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है उसमें भी चहल उनके साथ नजर आ रहे हैं। महवश ने इसके कैप्शन में लिखा- कहा था न जिता के जाऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RJ Mahvash-Chahal: महवश ने चहल के साथ मनाया जीत का जश्न, टीम इंडिया की जीत के बाद स्टेडियम से शेयर किया वीडियो #CricketNews #International #RjMahvash #CelebratedVictory #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophyVictory #YuzvendraChahal #WatchVideo #MahvashChahalDhanashree #SubahSamachar