क्या आरजे महवश ने पलाश मुछाल पर कसा तंज? स्मृति मंधाना से शादी टलने की अटकलों को मिली हवा
हाल ही में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी टल गई। शादी टलने के बीच स्मृति के पिता की खराब तबीयत को वजह बताया गया। लेकिन एक कथित चैट को भी शादी टलने का जिम्मेदार माना जा रहा है। पलाश पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच आरजे महवश ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लगता है कि वह पलाश मुछाल पर तंज कस रही हैं। यूजर्स ने भी आरजे महवश के वीडियो पर रिएक्शन दिया। आरजे महवश ने वीडियो में क्या कहा आरजे महवश अक्सर ही फनी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। पलाश और स्मृति मंधाना की शादी टलने की खबरों और तमाम अफवाहों के बीच आरजे महवश ने वीडियो में कहा, मर्द भी ना बड़ी प्यारी चीज होते हैं, जब पूछो तब सिंगल होते हैं। मैं इंटरनेट पर अपनी शादी से पहले अपना दूल्हा लॉन्च कर दूंगी, अगर मेरा वाला किसी के डीएम में मैसेज कर रहा होगा तो लड़कियों मुझे आकर बता देना। यह मत सोचना कि यह तो उस पर विश्वास करती होगी। अरे नहीं, मैं दुनिया में किसी पर भी विश्वास नहीं करती हूं। अब मैं किसी शख्स के लिए यह नहीं कर पाती कि ये तो ऐसा कर ही नहीं सकता है। कोई भी कुछ भी कर सकता है। तुम उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना या मुझे भेज देना, मैं पब्लिक कर दूंगी। हो सकता है कि मैं पब्लिक भी ना करूं, मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं।बस शादी से पहले बता जरूर देना, बस बचा लेना दोस्तों। आरजे महवश जो बातें कर रही हैं, वह मजाकिया अंदाज में कह रही हैं लेकिन यह भी बातें उन अटकलों से मिल रही हैं, जो पलाश मुछाल के बारे में कही जा रही हैं। View this post on Instagram A post shared by Mahvash (@rj.mahvash) ये खबर भी पढ़ें:Smriti Unfollowed Palash:पहले स्मृति-पलाश की शादी टली, अब सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की अटकलें, जानिए पूरा सच यूजर्स ने भी दिया आरजे महवश की पोस्ट पर रिएक्शन यूजर्स ने भी आरजे महवश की बातों पर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, पलाश की बात हो रही है क्या एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, पलाश मुछाल को टारगेट नहीं किया गया है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, इशारा पता है ना कहा जा रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, स्मृति मंधाना से इंस्पायर है। इस तरह यूजर्स ने जता दिया कि आरजे महवश के इशारों को वह समझ गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 07:32 IST
क्या आरजे महवश ने पलाश मुछाल पर कसा तंज? स्मृति मंधाना से शादी टलने की अटकलों को मिली हवा #Bollywood #CricketNews #Entertainment #National #RjMahvash #RjMahvashViralVideo #SmritiMandhanaAndPalashMuchhalMarriageRow #PalashMuchhal #SmritiMandhana #PalashMuchhalMarriageRow #SmritiMandhanaMarriageRow #SmritiMandhanaPalashMuchhal #PalashMuchhalMusicComposer #PalashMuchhalMaryD’costa #SubahSamachar
