अनोखा प्यार: पक्षियों ने बदल दी RLD नेता की जिंदगी, बेटे की मौत से टूटा था गमों का पहाड़, तस्वीरें भी खास
जवान बेटे की मौत हुई तो मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जीने की आस भी धीरे-धीरे छूटने लगी। ऐसे में पक्षी प्रेम ने दोबारा से जीने की राह दिखाई। आज इस मां का जीवन इन पक्षियों के इर्द-गिर्द घूमता है। यह अनोखा प्यार मेरठ के पल्लवपुरम फेज-1 में देखने को मिला है। पल्लवपुरम फेज-1 की रहने वाली सर्वेश पुंडीर के जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था। परंतु, एक दिन उन्हें सूचना मिली कि उनके जवान बेटे इंजीनियर नितेश पुंडीर की नोएडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सुनते ही सर्वेश पुंडीर पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 18:11 IST
अनोखा प्यार: पक्षियों ने बदल दी RLD नेता की जिंदगी, बेटे की मौत से टूटा था गमों का पहाड़, तस्वीरें भी खास #CityStates #Meerut #MeerutAccident #Accident #Bird #BirdLover #MountainOfSorrows #MeerutNews #MeerutUttarPradesh #SubahSamachar