RMA vs BAR: 'लीजेंड्स फेसऑफ' में रियल मैड्रिड ने बार्सीलोना को 2-0 से हराया, मोरिएंटेस और बैरल ने दागे गोल

रियल मैड्रिड लीजेंड्स ने रविवार को खेले गएलीजेंड्स फेसऑफ मुकाबले में एफसी बार्सिलोना लीजेंड्स को 2-0 से हरा दिया। यह मैच दोनों दिग्गज स्पैनिशफुटबॉल क्लब के पूर्व दिग्गजों के बीच खेला गया। रियल मैड्रिड की कमान पुर्तगाल के पूर्व कप्तान लुई फिगो संभाल रहे थे, जबकि बार्सिलोना की कप्तानी स्पेन के दिग्गज डिफेंडर कार्लोस पुयोल कर रहे थे। इस मैच के लिए फुटबॉल के कई महान खिलाड़ी नवी मुंबई आए थे। मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RMA vs BAR: 'लीजेंड्स फेसऑफ' में रियल मैड्रिड ने बार्सीलोना को 2-0 से हराया, मोरिएंटेस और बैरल ने दागे गोल #Football #International #RmaVsBar #RealMadrid #Barcelona #LegendsFaceoffFootballMatch #Morientes #Barel #ScoredGoals #RealMadridVsBarcelonaLegendsMatch #SubahSamachar