Noida News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

दनकौर। ननुआ का राजपुर गांव के नजदीक मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराते हुए पास में स्थित एक सीवर की नाले में जा फंसी। साथ ही कार में सवार दो लोगों को भी चोटे आई हैं। मूलरूप से बिहार निवासी रमेश दनकौर कस्बे में किराये के मकान पर रहकर ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार सुबह वह बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक कई फुट दूर जाकर गिरी। इस घटना में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में कार में सवार दो लोगों को भी चोट आई हैं। राहगीरों ने घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। चश्मदीदों का कहना है की घटना के वक्त कार की गति काफी ज्यादा थी। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Road accident



Noida News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल #RoadAccident #SubahSamachar