Gorakhpur News: सड़क हादसे में 2 की मौत, नेपाल के तीन लोग घायल- जा रहे थे महाकुंभ
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे भगवानपुर गोरखपुर टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले सड़क हादसा हो गया। प्रयाग, महाकुंभ से लौट रही चार पहिया वाहन और प्रयाग महाकुंभ जा रही एक कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक कार के पीछे से आ रही बाइक भी तेजी से आकर गाड़ी से टकरा गई। इसमें बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए हैं। दोनों मृतक की पहचान पीपीगंज के राजावारी के अवधेश सिंह (48)पुत्र कमला सिंह और जसवल के धनेश जायसवाल (45) पुत्र विशेसर जायसवाल के रूप में हुई। घायलों की पहचान नेपाल काठमांडू की लक्ष्मी, ऊषा दीक्षित और अवधेश के रूप में हुई। घायलों को पुलिस व ग्रामीणों ने सीएचसी पर भिजवाया। दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:09 IST
Gorakhpur News: सड़क हादसे में 2 की मौत, नेपाल के तीन लोग घायल- जा रहे थे महाकुंभ #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurRoadAccident #RoadAccidentNews #Mahakumbh2025 #SubahSamachar