जांजगीर चांपा में सड़क हादसा: स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति को ट्रक ने मारी ठोकर,हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
जांजगीर चांपा जिले के नैला में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति को अपनी चपेट में लिया है। हादसे में बुजुर्ग महिला की शरीर के नीचे का हिस्सा सड़क में बिखर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,मृतिका की पहचान अमृता बाई सतनामी 55 वर्ष के रूप में हुई है। नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की घटना है। दअरसल बुजुर्ग दंपति सम्मेलाल अपनी पत्नी अमृता बाई जोकि चांपा थाना क्षेत्र के उच्चभट्टी के रहने वाले है। दोनो एक्टिवा स्कूटी से सुबह करीबन 11 बजे बलौदा अपनी बेटी के घर जा रहे थे। इस बीच नैला पहुंचे थे पीछे से आ रहीं ट्रक ठोकर मारी जिससे स्कूटी सवार बुजुर्ग समेलाल दूसरी तरफ जा गिरा वही महिला अमृता बाई को ट्रक ने कुचलते हुए आगे निकल गई जिससे बुजुर्ग महिला के शरीर के नीचे का हिस्सा दोनों पैर अलग होकर सड़क में बिखर गई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है,वही दुर्घटना कारित ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:52 IST
जांजगीर चांपा में सड़क हादसा: स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति को ट्रक ने मारी ठोकर,हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampaNews #JanjgirChampaTodayNews #JanjgirChampaNewsToday #SubahSamachar
