UP: जौनपुर में दो युवकों की मौत..., एक बाइक पर 3 सवारी पड़ी भारी, तीसरे की हालत गंभीर; पिकअप ने मारी थी टक्कर
UP Accident:जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में बीती देर रात में लगभग साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार एक पिकअप ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी अर्जुन चौहान अपनी बाइक से गांव के ही विनोद चौहान और महेश के साथ बीती रात में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में रिश्तेदार के यहां आयोजित बर्थडे पार्टी में गया हुआ था। तीनों युवक बर्थडे पार्टी अटेंड कर घर लौट रहे थे। देर रात में साढ़े 11 बजे जैसे ही अर्जुन चौहान की बाइक जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित धर्मापुर बाजार में पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने के कारण अर्जुन चौहान (27) पुत्र समर एवं विनोद चौहान (33) पुत्र भरत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेश चौहान (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ही मौके पर काफी भीड़ जुट गई, लोगों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर को दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 10:13 IST
UP: जौनपुर में दो युवकों की मौत..., एक बाइक पर 3 सवारी पड़ी भारी, तीसरे की हालत गंभीर; पिकअप ने मारी थी टक्कर #CityStates #Jaunpur #Varanasi #RoadAccident #UpAccidentNews #JaunpurAccidentNewsToday #SubahSamachar