UP Accident: बरातियों से भरी कार खाई में गिरी, दूल्हे के भाई की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर; मातम

Road Accident in Mau: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के जामडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह बरातियों की कार खाई में पलट गई। घटना में एक की मौत हो गई और कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरखपुर जनपद के बांसगांव से गुरुवार की शाम मधुबन थाना के खीरीकोठा गई थी। रातभर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद बराती वापस लौट रहे थे। उनमें से एक कार UP53EJ7691 मधुबन घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की तरफ जा रही थी। सुबह करीब 6.30 बजे कार जामडीह गांव के पास पहुंची थी कि चालक को अचानक झपकी आ गई। इतने में कार पुलिया की रेलिंग से टकराई और खाई में पलट गई। कार सवार बांसगांव निवासी चंद्रमोल त्रिपाठी उर्फ दीपू (38) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बांसगांव थाना क्षेत्र के पांडेय तिघरा निवासी किशन पांडेय (30), संदीप प्रजापति (30), भीटी के तिवारी निवासी मदन तिवारी (18) और उनके भाई बिशु तिवारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: बरातियों से भरी कार खाई में गिरी, दूल्हे के भाई की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर; मातम #CityStates #Mau #Varanasi #RoadAccident #UpAccidentNews #MauPolice #MauNews #SubahSamachar