वाराणसी में दर्दनाक हादसा: NHAI पर उछली बाइक से गिरे दंपती, अज्ञात वाहन ने कुचला; दोनों की मौत
Road Accident in Varanasi:चोलापुर थानाक्षेत्र हरिबल्लमपुर रिंग रोड पर बने गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवा दंपती की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की शाम चौबेपुर थानाक्षेत्र के गरथौली निवासी राकेश मौर्या (31) अपनी पत्नी गूंजा (27) के साथ बाइक से चांदमारी के तरफ से रिंग रोड होते हुए अपने घर गरथौली की तरफ जा रहा था। बाइक सवार दंपती जैसे ही हरिबल्लमपुर गांव के पास पहुंचे रिंग रोड पर हुए गड्ढे में अचानक उनकी बाइक उछल पड़ी बाइक सवार दोनों दंपती अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। जब तक दोनों संभलते पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन उन्हें कुचलते हुए भाग गया। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना चोलापुर पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि ऐढ़े रिंग रोड से आजमगढ़ संपर्क मार्ग तक दर्जनों जानलेवा गड्ढे हैं। जहां आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद एनएचआई द्वारा पैचिंग का कार्य कर छोड़ दिया जाता है जो लगभग एक सप्ताह में पूर्वस्थिति में आ जाता है। विभाग द्वारा स्थाई कार्य न कराए जाने से लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:07 IST
वाराणसी में दर्दनाक हादसा: NHAI पर उछली बाइक से गिरे दंपती, अज्ञात वाहन ने कुचला; दोनों की मौत #CityStates #Varanasi #RoadAccidentInVaranasi #UpAccidentNewsToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar