Bihar: कोहरे के बीच सहरसा में अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, कई लोग घायल; चालक-खलासी हुए फरार
बिहार के सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बुधवार तड़के घने कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सहरसा से पूर्णिया जा रही 'रुकमति' नामक एक बस दृश्यता कम होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सुबह 4 बजे हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 4 बजे बैजनाथपुर पुलिस थाना क्षेत्र के पास हुई। उस समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। एक गंभीर घायल, अन्य को मामूली चोटें हादसे में मधुबनी जिले के निवासी 23 वर्षीय अजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सहरसा के लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई और उन्हें छुट्टी दे दी। वहीं, बस में सवार अन्य करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद वे अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। ये भी पढ़ें-MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर चालक और खलासी फरार घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमित रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल यात्री वहां से जा चुके थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। लगातार बढ़ रहे कोहरे और हादसों को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सुबह के समय कोहरे में गाड़ी की गति नियंत्रित रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 11:52 IST
Bihar: कोहरे के बीच सहरसा में अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, कई लोग घायल; चालक-खलासी हुए फरार #CityStates #Kosi #Bihar #Saharsa #RoadAccident #Bus #HindiNews #SubahSamachar
