US: अमेरिका में क्रिसमस के दिन कार दुर्घटना, भारतीय मूल के दो साल के मासूम की मौत
अमेरिकी राज्य नेवादा में क्रिसमस के दिन एक कार दुर्घटना में भारतीय मूल के दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। लास वेगास रिव्यू जनरल अखबार के मुताबिक, कैलिफोर्निया के आरव मुथ्याला की मिनीवैन रोलओवर दुर्घटना में लड़के के सिर में चोट लगने से मौत हुई। नेवादा हाईवे पेट्रोल के अनुसार, दुर्घटना रविवार दोपहर लास वेगास बुलेवार्ड साउथ में माइल मार्कर 12 के पास हुई। घटना की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि सेवन मैजिक माउंटेन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। यहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 04:43 IST
US: अमेरिका में क्रिसमस के दिन कार दुर्घटना, भारतीय मूल के दो साल के मासूम की मौत #IndiaNews #International #Indian #ChristmasDay2022 #Us #NewYork #UsStateOfNevada #California #SubahSamachar