Road Accidents: भारत के इस शहर में खूब काटे गए चालान, सड़क दुर्घटनाओं, मृत्यु दर में आई 30 प्रतिशत की कमी
पिछले पांच वर्षों में शिमला जिले में सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में 30 प्रतिशत की कमी आई है, क्योंकि सड़क यातायात उल्लंघन के लिए काटे गए चालानों ने एक समाधान के रूप में काम किया है। पुलिस अधिकारियों ने पीटीआई को इस बारे में जानकारी दी। 2022 में जिले में 354 दुर्घटनाओं में कुल 167 लोग मारे गए, जो 2018 में 526 दुर्घटनाओं में हुई 245 मौतों से साफ तौर पर कम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 19:50 IST
Road Accidents: भारत के इस शहर में खूब काटे गए चालान, सड़क दुर्घटनाओं, मृत्यु दर में आई 30 प्रतिशत की कमी #Automobiles #National #RoadAccidents #Shimla #SubahSamachar