Mandi News: कोटली में तालाब बनी सड़क, लोग परेशान

कोटली (मंडी)। कोटली कस्बे में बारिश होने से सड़क तालाब बन गई है। कीचड़ से लबालब सड़क पर वाहन चलाना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लिए किए जा रहे निर्माण से सड़क जलमग्न हो गई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कीचड़ और जल भराव होने की वजह से उनकी दुकानों में ग्राहक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्थानीय निवासी शिवलाल, कश्मीर सिंह, मुरारी और चंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने नेशनल हाईवे का कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों को समस्या से अवगत भी करवाया, लेकिन पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। पुराने बस स्टैंड से न्यू बस स्टैंड की तरफ पैदल जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले यहां पर बीच सड़क में डंपिंग करने की वजह से यह समस्या पैदा हुई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कोटली में तालाब बनी सड़क, लोग परेशान #RoadBecamePondInKotli #PeopleWorried #SubahSamachar