Chamba News: बिना मंजूरी वन भूमि पर बना दी सड़क, जुर्माना न भरने पर पंचायत प्रधान को नोटिस

एक्सक्लूसिववन विभाग ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने पर लोथल पंचायत प्रधान पर लगाया है 1.5 लाख रुपये का जुर्मानावन विभाग के अधिकारी बोले, जुर्माना न भरने पर अदालत में दर्ज किया जाएगा केसप्रवीण कुमारचंबा। जिले की लोथल पंचायत प्रधान ने विभाग की मंजूरी के बिना वन भूमि पर अवैध तरीके से जेसीबी चलाकर सड़क बना दी। इस पर वन विभाग ने पंचायत प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। छह माह बाद भी प्रधान की ओर से जुर्माने का भुगतान न करने पर वन विभाग ने प्रधान को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के जरिये पंचायत प्रधान को वन विभाग की तरफ से आखिरी चेतावनी दी गई है कि वह वन भूमि को पहुंचाए नुकसान की भरपाई करे। अन्यथा वन विभाग उसके खिलाफ अदालत में याचिका दायर करेगा। जानकारी के अनुसार छह माह पहले पंचायत प्रधान ने लोथल पंचायत में रात के अंधेरे में जेसीबी चलाकर सड़क बना दी। सड़क का निर्माण वन भूमि पर किया गया है। इसके लिए प्रधान की तरफ से वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जैसे ही वन विभाग को सड़क बनने की सूचना मिली तो वन खंड अधिकारी सहित वन रक्षक की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने वन भूमि को सड़क के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई। इसके आधार पर पंचायत प्रधान को एक लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। प्रधान ने पहले हामी भरी कि वह जल्द ही इस जुर्माने की भरपाई करे देगा, लेकिन छह माह तक उन्होंने जुर्माना नहीं भरा। विभाग की तरफ से प्रधान को कई बार जुर्माना भरने के लिए सूचित किया गया। लेकिन उन्होंने जुर्माना भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके चलते विभाग अब अदालत में इस केस को दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है। इनसेट पंचायत प्रधान को जुर्माना भरने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी यदि वे जुर्माना नहीं भरते हैं। तो उनके खिलाफ अदालत में केस दर्ज किया जाएगा। भोला राम, वन परिक्षेत्र अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 18, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: बिना मंजूरी वन भूमि पर बना दी सड़क, जुर्माना न भरने पर पंचायत प्रधान को नोटिस #RoadBuiltOnForestLandWithoutApproval #NoticeIssuedToPanchayatPradhanForNotPayingFine #SubahSamachar