Agra News: नीवलपुर हादसा- आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मृतक भाई बहनों के शव सड़क पर रखकर जाम लगाया
पटियाली (कासगंज)। तहसील क्षेत्र के नीवलपुर गांव में रविवार को दीवार गिरने का हादसा हुआ। इसमें तीन सगे भाई बहनों की मौत हो गई। हादसे के 20 घंटे बाद भी कोई आर्थिक सहायता का ऐलान न होने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पटियाली अलीगंज मार्ग पर तीन मृतक भाई बहनों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और परिजनों से अधिकारियों ने वार्ता की और सहायता का भरोसा दिया। उसके बाद जाम खुल सका।नीवलपुर गांव में रविवार को सुबह 10 बजे करीब हादसा हुआ। इसमें एक ही परिवार के चार लोग दब गए। हादसे में दो सगी बहनों और सगे भाई की मौत हो गई और पिता गंभीर घायल हो गए। सुबह के समय लोगों में आक्रोश पनपने लगा। लोगों ने सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे पटियाली अलीगंज मार्ग पर तीनों भाई बहनों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और ग्रामीण आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। जाम लगते ही मार्ग में वाहनों की कतारें लगने लगीं। दर्जनों वाहन दोनों और थम गए। सूचना पर एसडीएम रवेंद्र कुमार, सीओ आरके तिवारी, पटियाली थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के पिता रामलड़ेते एवं भाई योगेश व अन्य ग्रामीणों से वार्ता की। एसडीएम ने बाल विकास योजना, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के माध्यम से आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया। उसके बाद परिजन व ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए। करीब 45 मिनट तक जाम लगा रहा। उसके बाद मृतकों के शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए।- मृतकों के परिजनों को बाल विकास योजना, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मृतकों के परिवार के साथ प्रशासन की पूरी संवेदनाएं हैं। नियमानुसार जो भी मदद होगी दी जाएगी- रवेंद्र कुमार, एसडीएम।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:54 IST
Agra News: नीवलपुर हादसा- आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मृतक भाई बहनों के शव सड़क पर रखकर जाम लगाया # #ROADJAM #Compensation #Patiyali #NivalpurIncident #SubahSamachar