Gurugram News: ओवरलोड डंपर चालक ने बीच सड़क पर फैला दिए पत्थर, लगा जाम
- पुलिस को देखकर भाग रहा था ओवरलोड डंपर चालक- मुख्य मार्ग पर गुजर रहे बिजली के तारों को डंपर चालक ने तोड़ा, हो सकता था करंट के चलते बड़ा हादसासंवाद न्यूज एजेंसी। फिरोजपुर झिरका। सोमवार को शहर के आंबेडकर चौक से बींवा मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैफिक थाना पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड डंपर को रुकवाना चाहा। पुलिस को देखते ही चालक डंपर को तेजी से दौड़ाता हुआ बींवा रोड की ओर भाग निकला। पीछा करने पर चालक ने मुख्य मार्ग पर ही डंपर की किल्ली खोलकर भारी मात्रा में पत्थर खाली कर दिए। अचानक सड़क पर गिरे पत्थरों से पीछे आ रही पुलिस की गाड़ी समेत अन्य वाहन वहीं रुक गये और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भागते समय डंपर बिजली की तारों को तोड़ता हुआ डिवाइडर से जा टकराया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटनास्थल पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए ट्रैफिक को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया और जेसीबी की सहायता से पत्थरों को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया। सूत्रों के अनुसार, डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। वहीं यातायात थाना प्रबंधक पवन कुमार का कहना है कि पुलिस ने पत्थरों को मार्ग से हटकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया है। फिलहाल डंपर चालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:14 IST
Gurugram News: ओवरलोड डंपर चालक ने बीच सड़क पर फैला दिए पत्थर, लगा जाम #RoadJam #SubahSamachar