Noida News: सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सड़क का नामकरण

-एमसीडी को इस प्रक्रिया में लग गए पौने चार साल -बुराड़ी के पार्षद अनिल त्यागी ने दिया था प्रस्ताव अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और पूर्व थलसेनाध्यक्ष स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम पर एमसीडी को एक सड़क का नामकरण करने की औपचारिकता पूरी करने में करीब पौने चार साल लग गए। आठ दिसंबर 2021 को तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बुराड़ी वार्ड के पार्षद अनिल त्यागी ने दिसंबर 2021 में ही अपने क्षेत्र की एक मुख्य सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव महापौर को भेजा था। उनके इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर मंगलवार को सदन की बैठक में लगी है।महापौर ने पार्षद का यह प्रस्ताव आठ मार्च 2022 को आयुक्त को अग्रसारित कर दिया था। इसकी फाइल अगले साढ़े तीन साल तक विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काटती रहीं। आखिरकार तीनों एमसीडी का एकीकरण होने के करीब साढ़े तीन साल बाद अगस्त 2025 में आयुक्त कार्यालय की ओर से इस प्रस्ताव पर रिपोर्ट पेश की गई और सितंबर 2025 में तदर्थ नामकरण समिति ने औपचारिक स्वीकृति देने की सिफारिश की। सदन ने मंगलवार को बैठक में प्रस्ताव पारित कर बुराड़ी गांव में महा सिंह के घर से जय भगवान त्यागी के घर तक मुख्य मार्ग का नाम शहीद जनरल बिपिन रावत मार्ग रखने को मंजूरी दी।-------------पहले नहीं हुआ था नामकरण उक्त मार्ग का एमसीडी ने उनके प्रस्ताव के तहत केवल इतनी रिपोर्ट देनी थी कि संबंधित मार्ग का पहले कभी नामकरण नहीं हुआ है और यह मार्ग बुराड़ी वार्ड संख्या छह के अंतर्गत आता है। इस मामले में एमसीडी की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देश के पहले सीडीएस जैसे सम्मानित व्यक्ति के नाम पर सड़क का नामकरण करने में एमसीडी को करीब पौने चार साल लगना शर्मनाक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सड़क का नामकरण #RoadNamedAfterCDSBipinRawat #SubahSamachar