Mandi News: डयोड में 20 फीट धंसी सड़क, मरम्मत के लिए तीन घंटे तक बंद रखा एनएच
पंडोह (मंडी)। भारी बरसात के बीच चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर मंडी–कुल्लू के बीच लगातार भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सबसे अधिक खतरा पंडोह डैम से आगे डयोड में बना हुआ है, जहां करीब 15 से 20 फुट सड़क धंस गई। वीरवार को दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक यहां मरम्मत कार्य चला और यातायात बंद रहा।भारी वाहनों की आवाजाही के कारण डयोड में हाईवे पर अकसर दलदल जैसी स्थिति बन रही है। इससे सड़क की हालत बिगड़ जाती है। मरम्मत कार्य को दिन के समय में करना जरूरी था, ताकि आपात स्थिति से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। जेएनवी और कैंची मोड़ पर रुकेंगे वाहनमंडी के एएसपी सचिन हीरेमठ ने यात्रियों से अपील की है कि जाम की स्थिति में धैर्य रखें और ओवरटेक करने से बचें, जिससे व्यवस्था बनी रहे और कोई दुर्घटना न हो। प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और पुलिस मिलकर इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए अब वाहन पंडोह डैम से आगे कैंची मोड़ और सियोगी जवाहर नवोदय विद्यालय के पास ही रोके जाएंगे। इससे पंडोह बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ से बचा जा सकेगा।दोनों दिशाओं में वन-वे ट्रैफिक सुचारू : डीसीउपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी–कुल्लू मार्ग पर फिलहाल दोनों दिशाओं के लिए वन-वे ट्रैफिक बहाल किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि केवल अत्यावश्यक कार्य होने पर ही इस मार्ग पर सफर करें और मौसम व सड़क की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 19:38 IST
Mandi News: डयोड में 20 फीट धंसी सड़क, मरम्मत के लिए तीन घंटे तक बंद रखा एनएच #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar