Nitin Gadkari:गडकरी का एलान- दो साल में वाहन उद्योग का आकार दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य
भारत को ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरिंग के लिए वैश्विक हब बनाने के अपने प्रयासों में, केंद्र ने अगले दो वर्षों में इस क्षेत्र की बढ़ोतरी को दोगुना करने में मदद करने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (एमओआरटीएच) नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार 2024 के आखिर तक ऑटो उद्योग को 15 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का लक्ष्य बना रही है, जिससे यह ऑटो क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष देशों में से एक बन जाएगा। नितिन गडकरी ने पहले कई बार कहा था कि उनका लक्ष्य भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र को दुनिया में नंबर एक बनाना है। गडकरी ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय अगले साल पांच लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम करेगा। इसमें दो लाख करोड़ रुपये सरकार से और शेष पूंजी बाजार से जुटायी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 16:50 IST
Nitin Gadkari:गडकरी का एलान- दो साल में वाहन उद्योग का आकार दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य #Automobiles #National #AutomobileIndustry #NitinGadkari #SubahSamachar