Chamba News: पथ परिवहन पेंशनर 15 अक्तूबर को शिमला में भरेंगे हुंकार

चंबा। पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार और प्रबंधन के प्रति भारी रोष व्यक्त किया गया। पेशनरों को अगस्त और सितंबर 2025 की पेंशन अब तक जारी नहीं की गई है। त्योहारी सीजन के बावजूद पेंशनरों को पेंशन न मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। वरिष्ठ पेंशनर इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं जिससे स्वास्थ्य पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। अप्रैल 2024 से सेवानिवृत्त कर्मियों को आज तक किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ नहीं मिला। कई पेंशनर हाईकोर्ट की शरण में जा चुके हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कई बार मुलाकातों के बावजूद केवल आश्वासन ही मिले, समाधान नहीं। पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन, परिवहन कल्याण मंच और संयुक्त संघर्ष समिति ने शिमला में जोरदार आंदोलन की घोषणा की है। पेंशनरों ने मांग की है कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। लंबित मेडिकल बिलों का त्वरित भुगतान किया जाए। अप्रैल 2024 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वित्तीय सेवानिवृत्ति लाभ अविलंब दिए जाएं। परिवहन निगम के पेंशनर के साथ जारी सौतेला व्यवहार समाप्त किया जाए। बैठक में उत्तम सिंह, कुलदीप कुमार, शाहनवाज खान, दुनी चंद, देशराज, ओमप्रकाश, दिलीप सिंह, देवराज, सुरेश कुमार, महेश नाथ, प्रकाश चंद, बीना गुप्ता, कौशल्या देवी, रीता देवी मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पथ परिवहन पेंशनर 15 अक्तूबर को शिमला में भरेंगे हुंकार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar